इजरायली सेना के अधिकारियों का कहना है कि कतर की मध्यस्थता वाले संघर्ष विराम समझौते के तहत शुक्रवार से पहले किसी भी गजा बंदी को रिहा नहीं किया जाएगा। इज़राइली बंदियों के परिवार संघर्ष विराम में देरी पर निराशा जता रहे हैं। उन्होंने इस सूचना के लिए इजराइल की सरकार को दोषी ठहराया है। उनका सवाल है कि जब आप किसी से समझौता वार्ता कर रहे हैं तो आपको यह तो स्पष्ट होना चाहिए कि बंधक कब छोड़े जाएंगे। इसका मतलब है कि इजराइल सरकार बंधकों की रिहाई को लेकर लापरवाही बरत रही है।
ग़ज़ा में बंधकों की रिहाई कल से पहले मुमकिन नहींः इजराइल
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
इजराइल ने कहा है कि गजा में हमास के कब्जे से बंधकों की रिहाई जुमे (शुक्रवार) से पहले संभव नहीं है।
