ऋषि सुनाक ने आख़िर क्यों बयान दिया कि वह 'छुपा रुस्तम' हैं? वह खुद को छुपा रुस्तम कहकर क्या यह संदेश देने की कोशिश नहीं कर रहे हैं कि उनके विरोधी के सामने उन्हें कम आँका जा रहा है? सुनाक के माता-पिता आप्रावासी रहे हैं, लेकिन सुनाक अब ब्रिटेन में आप्रवासियों के ख़िलाफ़ सख़्ती की बात क्यों कह रहे हैं? कहा जा रहा है कि सुनाक ने अपने चुनाव प्रचार अभियान को अप्रत्याशित रूप से तेज कर दिया है। तो क्या सुनाक को भी लिज ट्रस से पीछे होने की आशंका है या फिर उन्होंने ऐसा ऐहतियातन किया है?
क्या सुनाक ब्रिटिश पीएम की आख़िरी बाजी नहीं जीत पाएँगे?
- दुनिया
- |
- 25 Jul, 2022
ब्रिटिश पीएम बनने की अब तक की स्पर्धा में आगे रहे भारतीय मूल के ऋषि सुनाक की उम्मीदें कितनी हैं? क्या वह प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार लिज़ ट्रस से पीछे होते हुए दिख रहे हैं?

ऋषि सुनाक के ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बनने यानी उनकी कंजर्वेटिव पार्टी में ही अपने उम्मीदवार से जीतने की संभावना कितनी है इसको लेकर एक के बाद एक सर्वे आ रहे हैं। ऐसा ही एक ताजा सर्वे YouGov ने किया है। इस सर्वेक्षण के अनुसार, विदेश सचिव लिज़ ट्रस ने ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में ऋषि सुनाक पर बढ़त बना ली है।