बोरिस जॉनसन द्वारा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफ़ा दिए जाने के बाद उनकी कैबिनेट में रहे ऋषि सुनाक ने प्रधानमंत्री पद पर दावेदारी की है। ऋषि सुनाक ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी कर कहा है कि वह कंजरवेटिव पार्टी के अगले नेता और ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के पद के लिए दावेदारी कर रहे हैं।
ऋषि सुनाक ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री पद के लिए की दावेदारी
- दुनिया
- |
- 9 Jul, 2022
प्रधानमंत्री पद के अन्य दावेदारों में पाकिस्तानी मूल के ब्रिटिश नागरिक साजिद जाविद और पेनी मॉर्डंट पर भी हैं। देखना होगा कि ब्रिटेन का अगला प्रधानमंत्री कौन बनता है।

ऋषि सुनाक के दादा-दादी पंजाब से ब्रिटेन गए थे। 49 साल के ऋषि सुनाक ने वीडियो में अपनी दादी की कहानी को बताया है, जब वह एक बेहतर जिंदगी की तलाश में ब्रिटेन आई थीं। उन्होंने अपने वीडियो में कहा है कि परिवार ही उनके लिए सब कुछ है।
बता दें कि बोरिस जॉनसन की कैबिनेट के कई मंत्रियों, सांसदों ने इस्तीफा दे दिया था और इसके बाद उन्हें भी पद छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा था।