अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान सेना और तालिबान के कट्टरपंथियों के बीच चल रहे संघर्ष में राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के काबुल स्थित आवास के पास मंगलवार को रॉकेट गिरे। इसे हमला माना जा रहा है और यह बकरीद की नमाज़ के दौरान हुआ है।
काबुल में राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के आवास के पास गिरे रॉकेट
- दुनिया
- |
- 20 Jul, 2021
अफ़ग़ानिस्तान में अफ़ग़ान सेना और तालिबान के कट्टरपंथियों के बीच चल रहे संघर्ष में राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के काबुल स्थित आवास के पास मंगलवार को रॉकेट गिरे हैं।

न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने टीवी ख़बरों के हवाले से कहा है कि इस इलाक़े में हुए कई जोरदार धमाकों के बाद सभी को नमाज़ रोकनी पड़ी। इस हमले में कितने लोग घायल हुए हैं, अभी इसका पता नहीं चल सका है। ख़बरों के मुताबिक़, राष्ट्रपति आवास के नज़दीक तीन रॉकेटों से हमला किया गया है।
सूत्रों के मुताबिक़, परवान-ए-से इलाक़े से रॉकेट दागे गए और ये काबुल के जिला 1 के बाग-ए-अली मर्दान और चमन-ए-होज़ोरी इलाकों और काबुल के जिला 2 के मनाबे बशारी इलाक़ों में गिरे।