रूस के द्वारा सैन्य कार्रवाई के एलान के बाद यूक्रेन की राजधानी कीव में लगातार बम धमाके हो रहे हैं। कीव में मौजूद अल जजीरा के संवाददाता ने कहा है कि कम से कम 7 बम धमाके राजधानी में हुए हैं। उन्होंने कहा है कि यह हवाई हमले भी हो सकते हैं।
यूक्रेन की राजधानी कीव में हो रहे लगातार बम धमाके
- दुनिया
- |
- 24 Feb, 2022
यूक्रेन ने संयुक्त राष्ट्र की बैठक में कहा है कि रूस को हमला करने से रोका जाए। उधर, नैटो ने कहा है कि वह यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है।

कीव में स्थित बोरीस्पील अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर भी हमला हुआ है। अल जजीरा ने कहा है कि कीव पर जोरदार हमला किया जा चुका है। उधर, नेटौ के महासचिव ने रूस के द्वारा उठाए गए इस कदम को बेहद लापरवाही भरा बताया है।
उन्होंने कहा है कि नैटो में शामिल देश रूस के इस कदम को लेकर बात करेंगे और संकट के वक्त में नैटो यूक्रेन के लोगों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि नैटो के देश अपने सहयोगियों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएंगे।