पूर्वी यूक्रेन में जोरदार हमलों के बाद रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीव के ऊपर बमबारी कर रही है। कीव से इस तरह की खबरें आ रही हैं कि यहां पर लगातार मिसाइलें दागी जा रही हैं। कुछ रिहायशी इमारतों में भी आग लग गई है और इसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। उधर, यूक्रेन ने दावा किया है कि उसने रूस के कई विमानों, हेलीकॉप्टर्स और टैंकों को तबाह कर दिया है।