रूस के द्वारा यूक्रेन के तमाम शहरों पर लगातार बमबारी जारी है। रूसी सेनाओं का काफिला लगातार राजधानी कीव की ओर तेजी से बढ़ रहा है। रूस के द्वारा की जा रही बमबारी में अब तक कई आम नागरिकों की भी जान जा चुकी है। यूक्रेन के रक्षा मंत्रालय ने शनिवार को एक बयान जारी कर कहा है कि रूस के सैन्य बलों ने मारियूपोल शहर की एक मसजिद पर बमबारी की जिसमें 80 लोगों ने शरण ली हुई थी।