रूस और यूक्रेन की सेनाओं के बीच चल रहा भयंकर युद्ध लगातार बढ़ता जा रहा है। यूक्रेन ने कहा है कि चेर्निहाइव शहर में रूस के हवाई हमलों में 22 की मौत हो गई है। उधर, यूक्रेन के वार्ताकार डेविड अरखामिया ने फेसबुक पर कहा कि यूक्रेन और रूसी प्रतिनिधिमंडलों के बीच बातचीत बेलारूस में शुरू हो गई है।

यूक्रेन की राजधानी कीव और दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में लगातार बम धमाके हो रहे हैं। कई शहरों में हवाई हमलों का अलर्ट जारी किया गया है। इस वजह से हालात बेहद तनावपूर्ण हैं। जानिए युद्ध से जुड़े ताजा अपडेट्स।