प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन मुद्दे पर एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर सहित कई वरिष्ठ मंत्री शामिल हुए।
यूक्रेन के 2 शहरों में अस्थाई सीजफायर का एलान
रूस ने यूक्रेन के 2 शहरों में अस्थाई सीजफायर का एलान किया है। इन शहरों के नाम मारियूपोल और वोल्नोवाखा हैं। सीजफायर के दौरान इन दोनों शहरों के लोग यहां से बाहर निकल सकते हैं।
खबरों के मुताबिक, ज़ैपोरीज़िया न्यूक्लियर पावर प्लांट फिर से यूक्रेन के कब्जे में आ गया है।
यूक्रेन के सूमी में दोनों देशों के सैनिकों के बीच लड़ाई जारी है। नागरिकों से कहा गया है कि वे शेल्टर में चले जाएं।
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव पर रूस लगातार बमबारी कर रहा है।
यूक्रेन के एक अहम रणनीतिक शहर मारियूपोल को रूसी सैन्य बलों द्वारा ब्लॉक कर दिया गया है।
रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिन ने एक विधेयक पर हस्ताक्षर किए हैं, जिसमें रूस की सेना को लेकर फेक न्यूज़ फैलाने पर 15 साल की जेल का प्रावधान है।
व्लादीमिर पुतिन ने यूक्रेन के शहरों पर बमबारी किए जाने से इनकार किया है और इसे प्रोपेगेंडा बताया है।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सोमवार को रूस से यूक्रेन के युद्ध के मसले पर एक आपात बैठक करेगा।