यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदीमीर जेलेंस्की ने कहा है कि रूसी सेना उनके मुल्क की राजधानी कीव में पहुंच गई है। बता दें कि बीते कुछ घंटों से रूस की सेना लगातार कीव की तरफ आगे बढ़ रही थी और शहर के कई इलाकों में बम धमाके भी हो रहे थे। लेकिन अब जब खुद यूक्रेन के राष्ट्रपति ने इस बात को स्वीकार किया है कि रूसी सेना राजधानी कीव में आ चुकी है तो समझा जाना चाहिए कि लड़ाई यूक्रेन के हाथ से निकल रही है और रूस भारी पड़ रहा है।