रूसी लड़ाकू जेट ने ब्लैक सी के ऊपर अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया। अमेरिकी सेना के अनुसार इस घटना में अमेरिकी MQ-9 रीपर ड्रोन के प्रोपेलर को नुकसान पहुंचा है। हालांकि इस घटना के बाद रूस-अमेरिका संबंध अभी सामान्य बने हुए हैं। अमेरिका ने रूस के राजनयिक को तलब कर सख्त ऐतराज जताया। रूस के राजदूत अनातोली एंटोनोव ने कहा है कि रूस अमेरिका के साथ "टकराव" नहीं चाहता है। हम ऐसी स्थिति नहीं बनाना पसंद करते हैं जहां रूस और यूएस के बीच अनपेक्षित संघर्ष या अनपेक्षित घटनाओं का सामना हो।
ब्लैक सी पर रूसी जेट ने यूएस ड्रोन को मार गिराया, दोनों देश संयमित
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025
अमेरिका और रूस के बीच यूएस ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद हालात संभल गए हैं। रूस के राजदूत ने कहा कि वो बेवजह का टकराव नहीं चाहते हैं। ब्लैक सी पर एक यूएस ड्रोन को मंगलवार को रूस के फाइटर प्लेन ने मार गिराया था। इस घटना पर अमेरिका काफी तिलमिलाया लेकिन हालात सामान्य बने हुए हैं।

अमेरिका का MQ-9 रीपर ड्रोन।