अमेरिका में एपस्टीन फाइल्स को लेकर एक बड़ा रहस्य सामने आया है! अमेरिकी न्याय विभाग की वेबसाइट से कम से कम 16 फाइलें गायब हो गई हैं। ये फाइलें यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन से जुड़ी हुई थीं। ये दस्तावेज शुक्रवार को वेबसाइट पर डाले गए थे, लेकिन शनिवार तक ये पहुंच से बाहर हो गए। इनमें वह एक फोटो भी शामिल थी जिसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नज़र आ रहे थे।

हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने एक्स पर एक पोस्ट में ट्रंप की तस्वीर न होने की बात पर ज़ोर दिया और पूछा, 'यह फोटो, फ़ाइल 468, जो एपस्टीन फाइलों में है और जिसमें डोनाल्ड ट्रंप भी हैं, उसे अब न्याय विभाग की रिलीज़ से हटा दिया गया है। अटॉर्नी जनरल पामेला, क्या यह सच है? और क्या छिपाया जा रहा है? हमें अमेरिकी जनता के लिए पारदर्शिता चाहिए।'
तो ये गायब फाइलें क्या थीं? गायब हुई सामग्री में नग्न महिलाओं को दिखाने वाली कला की तस्वीरें शामिल थीं। इसके साथ ही, एक फोटो थी जिसमें ट्रंप, एपस्टीन, मेलानिया ट्रंप और गिस्लेन मैक्सवेल साथ में दिख रहे थे। ये फोटो फर्नीचर और दराजों पर रखी गई बहुत सारी तस्वीरों में से एक थी। न्याय विभाग ने ये नहीं बताया है कि ये फाइलें जानबूझकर हटाई गईं या गलती से। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार सवाल पूछे जाने पर भी विभाग के प्रवक्ता ने इस बारे में कोई जवाब नहीं दिया।

फाइलें गायब होने पर हंगामा

इन फाइलों के गायब होने से इंटरनेट पर काफी हंगामा मचा है। लोग सोच रहे हैं कि क्या हटाया गया और क्यों? एपस्टीन के मामले में पहले से ही लोगों की रुचि बहुत ज्यादा है, क्योंकि वो कई बड़े लोगों से जुड़ा है। इस घटना ने लोगों की दिलचस्पी एपस्टीन फाइल के इस मामले में और बढ़ा दी है।
ताज़ा ख़बरें
रिलीज हुए दस्तावेजों में ट्रंप का जिक्र कम क्यों? एपस्टीन से जुड़े हजारों दस्तावेज जारी किए गए थे। इनमें पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन जैसे बड़े नामों का जिक्र था। लेकिन डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिखित रिकॉर्ड से गायब है, जबकि उनकी एपस्टीन से दोस्ती पहले से जानी जाती है। ट्रंप का नाम पहले जारी फ्लाइट लॉग्स में आया था, जो फरवरी में न्याय विभाग ने जारी किए थे। ट्रंप ने हमेशा एपस्टीन के अपराधों में शामिल होने से इनकार किया है। उन्हें एपस्टीन फाइल से जुड़े मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर आरोपी भी नहीं बनाया गया है।

कौन-कौन से महत्वपूर्ण दस्तावेज गायब हैं?

कुछ सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज जारी नहीं किए गए, जैसे एफबीआई की पीड़ितों से बातचीत और न्याय विभाग के आंतरिक मेमो। इनमें आरोप तय किए जाने के फैसलों की विस्तृत जानकारी है। इनकी कमी के कारण 2000 के दशक के मामले पर फिर से सवाल उठे हैं कि एपस्टीन यह कैसे मैनेज कर पाया कि फेडरल सेक्स ट्रैफिकिंग आरोपों की बजाय एक छोटे अपराध के उसके कबूलनामे को स्वीकार किया गया।

एपस्टीन से जुड़े ब्रिटेन के पूर्व प्रिंस एंड्र्यू जैसे अन्य बड़े नामों का जिक्र भी कम था। इससे सवाल उठे कि किसकी जांच हुई और किसकी नहीं।

कुछ नई जानकारियाँ भी सामने आई हैं। नई सामग्री में कुछ पहले न देखी गई चीजें थीं, जैसे 1996 की एक शिकायत जिसमें एपस्टीन पर बच्चों की फोटो चोरी करने का आरोप था। साथ ही, ये संकेत कि न्याय विभाग ने 2000 के दशक में फेडरल मुकदमा क्यों नहीं चलाया। लेकिन ज्यादातर रिलीज में एपस्टीन के न्यूयॉर्क और यूएस वर्जिन आइलैंड्स के घरों की फोटो थीं, साथ में सेलिब्रिटीज और राजनेताओं की कुछ तस्वीरें थीं।

पीड़ितों की निराशा

कई जारी फाइलें बहुत ज्यादा काटी हुई थीं या उनमें कोई संदर्भ का उल्लेख नहीं था। 'ग्रैंड जूरी–एनवाई' नाम से 119 पेज का एक दस्तावेज पूरी तरह गायब कर दिया गया था। फेडरल प्रॉसीक्यूटर्स ने माना कि एपस्टीन और मैक्सवेल की सेक्स ट्रैफिकिंग जांच से लाखों पेज के रिकॉर्ड हैं, लेकिन सिर्फ कुछ हिस्सा ही सार्वजनिक किया गया है।

कांग्रेस ने पूरी जानकारी के लिए डेडलाइन तय की थी, लेकिन न्याय विभाग अब कह रहा है कि सामग्री धीरे-धीरे जारी होगी, क्योंकि पीड़ितों की पहचान छिपाने में समय लगता है। समयसीमा की अनिश्चितता के कारण पीड़ित और सांसद निराश हुए हैं। उनके लिए शुक्रवार का रिलीज अंत नहीं, बल्कि एक और इंतजार की शुरुआत है। एपस्टीन के अपराधी नेटवर्क और फेडरल सिस्टम की नाकामी की पूरी कहानी अभी दूर है।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें

क्या है एपस्टीन फाइल्स?

एपस्टीन फाइल्स अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट और एफ़बीआई के वे दस्तावेज हैं, जो एपस्टीन की जाँच से जुड़े हैं। इनमें कोर्ट रिकॉर्ड, गवाहों के बयान, फ्लाइट लॉग्स, कॉन्टैक्ट लिस्ट, कॉल रिकॉर्ड, और वीडियो शामिल हैं। कुछ कान्स्पिरेसी थ्योरीज़ के मुताबिक, एपस्टीन ने अपने रसूखदार दोस्तों, राजनेताओं, बिजनेसमैन, और सेलेब्रिटीज को अपने द्वीप और घरों में बुलाकर उनकी गतिविधियों को रिकॉर्ड किया और इसका इस्तेमाल ब्लैकमेल करने के लिए किया। कुछ लोग मानते हैं कि वह मोसाद के लिए काम करता था, ताकि शक्तिशाली लोगों को नियंत्रित किया जा सके। हालाँकि, इस दावे का कोई ठोस सबूत नहीं है।

वैसे, यह तय नहीं है कि एपस्टीन के साथ जिनकी भी तस्वीरें हैं, वे सभी यौन अपराधी थे या हैं। संभव हो कि एपस्टीन के असल रूप को लोग न जानते रहे हों। लेकिन तमाम लोग इसी वजह से उससे जुड़े, यह भी सच है। एपस्टीन के प्राइवेट आइलैंड – लिटिल सेंट जेम्स में बड़े-बड़े लोग आते थे। अतिथियों में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन से लेकर इंग्लैंड के प्रिंस एंड्र्यू जैसे नाम थे। लेकिन नाम आने से क्राइम साबित नहीं होता। कई ने कहा वो सिर्फ घूमने गये थे। उन्होंने कोई अपराध नहीं किया।