भारत के पड़ोस नेपाल में बवाल मच गया है। सरकार से ग़ुस्साए सैकड़ों प्रदर्शनकारी सोमवार को नेपाल के संसद भवन में घुस गए। हिंसा हुई। कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 100 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं। स्थिति काबू में करने के लिए सेना बुलाई गई है। वे सोशल मीडिया पर सरकार के प्रतिबंध से ग़ुस्से में हैं। कहा जा रहा है कि सोशल मीडिया पर प्रतिबंध तो तात्कालिक वजह है, लेकिन उनका ग़ुस्सा भ्रष्टाचार के विरोध में है। इस घटना के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता जैसी स्थिति बन गई। इसके चलते सरकार ने अतिरिक्त सैन्य बल तैनात करने और काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।