प्रदर्शनकारी कनाडा और भारत के झंडों के साथ-साथ भगवा झंडे ले रखे थे और 'जय श्री राम' के नारे लगा रहे थे। इन लोगों ने खालिस्तान विरोधी नारे भी लगाये।
आरोप है कि रविवार को खालिस्तानी झंडे लेकर आए लोग हिंदू सभा मंदिर में श्रद्धालुओं से भिड़ गए। सोशल मीडिया पर वायरल हुए असत्यापित वीडियो में प्रदर्शनकारियों को खालिस्तान समर्थक बैनर और झंडे लेकर प्रदर्शन करते दिखाया गया है। घटना के सिलसिले में पुलिस ने अब तक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पील क्षेत्रीय पुलिस ने कहा कि लोगों को हथियार से हमला करने और एक पुलिस अधिकारी पर हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया है।