व्हाइट हाउस में दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच 22 मई की मुलाकात ने पूरी दुनिया में सुर्खियाँ बन गईं। इस बैठक में रामाफोसा ने ट्रंप के कथित "व्हाइट जेनोसाइड" के दावों का जवाब देते हुए हल्के-फुल्के अंदाज में तंज कसा, "माफ कीजिए, मेरे पास आपको देने के लिए प्लेन नहीं है।" यह टिप्पणी कतर से अमेरिका को उपहार में मिले एक लग्जरी जेट के संदर्भ में थी, जिसे ट्रंप ने नया एयर फोर्स वन बनाने के लिए स्वीकार किया था।