वॉशिंगटन में गजा युद्ध के खिलाफ यहूदियों का प्रदर्शन
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक युद्धविराम की वकालत करने वाले प्रदर्शनकारियों ने पहले व्यवधान पैदा करने की कोशिश की। उसके बाद कैपिटल कॉम्प्लेक्स तक पहुंच प्रतिबंधित कर दी गई। विभिन्न समूहों से जुड़े प्रदर्शनकारियों ने "अब युद्धविराम" के नारे लगाए, जिनमें यहूदी संगठनों के सदस्य भी शामिल थे, जिन्होंने "युद्धविराम" और "यहूदी कहते हैं, अब युद्धविराम" लिखी तख्तियां ले रखी थीं। दरअसल, मंगलवार को गजा के अस्पताल पर हमले के बाद इजराइल के खिलाफ पूरी दुनिया में गुस्सा बढ़ रहा है। ऐसे में रब्बियों ने खुद को इजराइल सरकार की विचारधारा से अलग दिखाने की कोशिश की है।