सीरिया के कई शहरों पर वहां के आतंकी संगठन ने कब्जा कर लिया है।
ईरान के सुप्रीम लीडर के सलाहकार लारिजानी ने बशर अल असद से दमिश्क में मुलाकात की।
आतंकी संगठन हयात तहरीर अल-शम्स (एचटीएस) समूह के नेतृत्व में विदेश समर्थित आतंकवादियों ने पिछले महीने अलेप्पो और इदलिब के ग्रामीण इलाकों में हमला किया और 27 नवंबर को अलेप्पो में प्रवेश करने से पहले कई गांवों और कस्बों पर कब्जा कर लिया। सीरिया में विदेश समर्थित उग्रवाद भड़कने के बाद से इसराइल उन उग्रवादी समूहों का प्रमुख समर्थक रहा है जो राष्ट्रपति असद की सरकार का विरोध करते हैं।