अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के चरमपंथियों और अफ़ग़ान सैनिकों के बीच चल रही लड़ाई में पाकिस्तान पर बेहद गंभीर आरोप लगा है। यह आरोप अफ़ग़ानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमीरूल्लाह सालेह ने लगाया है। अमीरूल्लाह सालेह ने कहा है कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स तालिबान की मदद कर रही है और उसने अफ़ग़ान सेना को चेतावनी दी है कि वह उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई न करे।
तालिबान की मदद कर रही पाकिस्तान एयर फ़ोर्स: अफ़ग़ानिस्तान
- दुनिया
- |
- 9 Aug, 2021
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के चरमपंथियों और अफ़ग़ान सैनिकों के बीच चल रही लड़ाई में पाकिस्तान पर बेहद गंभीर आरोप लगा है।

सालेह ने गुरूवार रात को ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स ने अफ़ग़ान आर्मी और एयर फ़ोर्स के लिए आधिकारिक रूप से चेतावनी जारी की है। इसमें उसने कहा है कि तालिबान को स्पिन बोल्डक के इलाक़े को खदेड़ने का पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स की ओर से जवाब दिया जाएगा।
सालेह ने कहा कि पाकिस्तान की एयर फ़ोर्स कुछ इलाक़ों में तालिबान को हवाई समर्थन दे रही है।