पाकिस्तान की राजधानी इसलामाबाद में स्थित चर्चित लाल मसजिद से जुड़े मदरसे पर आतंकवादी संगठन तालिबान का झंडा फहराए जाने की फ़ोटो वहां के साथ ही भारत में भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई। इस मदरसे का नाम जामिया हफसा है।
पाकिस्तान: ख़तरे की घंटी, लाल मसजिद से जुड़े मदरसे पर फहराया तालिबानी झंडा
- दुनिया
- |
- 21 Aug, 2021
मसजिद के प्रवक्ता हाफिज़ एहतेशाम ने कहा कि इसलामिक अमीरात ऑफ़ अफगानिस्तान का झंडा जामिया हफसा में फहराया गया।

मसजिद के प्रवक्ता हाफिज़ एहतेशाम ने कहा कि इसलामिक अमीरात ऑफ़ अफगानिस्तान का झंडा जामिया हफसा में फहराया गया और मौलाना अब्दुल अज़ीज़ ने एलान किया है कि शरिया को जारी रखा जाएगा। जामिया हफसा महिलाओं का मदरसा है और इसे मौलाना अब्दुल अज़ीज़ की पत्नी चलाती है।
इंतजामिया ने कहा है कि जिन लोगों ने तालिबान का झंडा मदरसे पर फहराया है, उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी। इसलामाबाद के उप आयुक्त हमज़ा शफ़ाक़त ने कहा कि इस तरह के झंडे को फहराने की इजाजत नहीं है। हंगामा बढ़ने के बाद थोड़ी ही देर में झंडे को उतार लिया गया।