पाकिस्तान की राजधानी इसलामाबाद में स्थित चर्चित लाल मसजिद से जुड़े मदरसे पर आतंकवादी संगठन तालिबान का झंडा फहराए जाने की फ़ोटो वहां के साथ ही भारत में भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई। इस मदरसे का नाम जामिया हफसा है।