अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल पर रविवार को तालिबान का क़ब्ज़ा होने और तत्कालीन राष्ट्रपति अशरफ़ ग़नी के देश छोड़ कर भाग जाने के बाद से अब तक वहाँ कोई सरकार नहीं है। लेकिन अब सरकार बनाने की कोशिशें तेज हो गई हैं।
अफ़ग़ानिस्तान में जल्द बनेगी सरकार, तालिबान नेता मिले पूर्व राष्ट्रपति करज़ई से
- दुनिया
- |
- 18 Aug, 2021
तालिबान नेता ने अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई से मुलाक़ात की है, उनके साथ सीनेट के स्पीकर व वार्ताकार भी थे।

अफ़ग़ान टेलीविज़न चैनल 'टोलो न्यूज़' के अनुसार, तालिबान के हुसैन हक्क़ानी व दूसरे लोगों ने बुधवार को पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई से उनके घर पर मुलाक़ात की।
उनके साथ वार्ताकार व देश के पूर्व मुख्य कार्यकारी अब्दुल्ला अब्दुल्ला और अफ़ग़ान सीनेट (संसद) के स्पीकर फ़ज़ल हादी मुसलिमयार भी थे।