अफ़ग़ानिस्तान में हुक़ूमत बनाने जा रहे तालिबान ने कहा है कि चीन उसका सबसे अहम सहयोगी है। तालिबान ने कहा है कि चीन अफ़ग़ानिस्तान के पुनर्निर्माण के लिए भी तैयार है।
चीन हमारा सबसे अहम सहयोगी है: तालिबान
- दुनिया
- |
- 3 Sep, 2021
तालिबान ने चीन को काफी अहमियत दी है। इससे पहले वह पाकिस्तान को अपना दूसरे घर जैसा भी बता चुका है। इन दोनों ही मुल्क़ों से भारत के रिश्ते जगजाहिर हैं।

तालिबान को निश्चित रूप से दुनिया के बाक़ी मुल्कों से सहयोग की ज़रूरत पड़ेगी, क्योंकि उसके पास पैसे की कमी है और मुल्क़ ठीक ढंग से चले, इसके लिए पैसे व बाहरी दुनिया का सहयोग बहुत ज़रूरी है।
तालिबान के प्रवक्ता ज़बीउल्लाह मुजाहिद ने कहा है कि वह चीन के ‘वन बेल्ट, वन रोड’ के प्रोजेक्ट का भी समर्थन करते हैं। ‘वन बेल्ट, वन रोड’ का प्रोजेक्ट चीन को अफ्रीका, एशिया और यूरोप से जोड़ता है और इसके बीच में बंदरगाहों, रेलवे लाइनों, सड़कों, उद्योगों का एक विशाल नेटवर्क है। इसके निर्माण का श्रेय चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जाता है।