रमज़ान से ठीक पहले पाकिस्तान में धार्मिक नेता अल्लामा साद हुसैन रिज़वी के समर्थकों ने बवाल कर दिया। रिज़वी के समर्थकों ने लाहौर व कई अन्य इलाक़ों की सड़कों को कब्जे में ले लिया और पुलिस की कई गाड़ियों में आग लगाने के साथ ही आम लोगों के वाहनों, संपत्तियों में भी तोड़फोड़ की। मंगलवार को पुलिस के साथ हुए भीषण संघर्ष में कुल चार लोग मारे गए।
पाकिस्तान: रमज़ान से पहले साद रिज़वी के समर्थकों का बवाल, 4 मरे
- दुनिया
- |
- 14 Apr, 2021

रमज़ान से ठीक पहले पाकिस्तान में धार्मिक नेता अल्लामा साद हुसैन रिज़वी के समर्थकों ने बवाल कर दिया।

अल्लामा साद हुसैन रिज़वी तहरीक़-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) नाम के धार्मिक और राजनीतिक संगठन के नेता हैं, इससे पहले इसकी कमान उनके वालिद और मशहूर मौलाना अमीर खादिम हुसैन रिज़वी संभालते थे। अमीर खादिम हुसैन रिज़वी की बीते साल नवंबर में मौत हो गई थी।
हालात को बिगड़ते देख इमरान सरकार ने टीएलपी पर प्रतिबंध लगा दिया है। लेकिन पहले ही कई मुसीबतों से घिरे वज़ीर-ए-आज़म इमरान ख़ान की मुश्किलें इससे कम नहीं होंगी क्योंकि टीएलपी के समर्थकों की मांग है कि फ्रांस के राजदूत को पाकिस्तान से बाहर किया जाए।






















