अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि यूक्रेन युद्ध नहीं रुका तो रूस को गंभीर नतीजे भुगतने होंगे। शुक्रवार को दोनों अलास्का शिखर सम्मेलन में मिलने वाले हैं। ट्रंप ने वाशिंगटन में कैनेडी सेंटर में बोलते हुए कहा, "मुझे यह कहने की जरूरत नहीं है, लेकिन परिणाम बहुत गंभीर होंगे।" हालांकि, उन्होंने ये नतीजे किस तरह के होंगे, कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।