अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि इसराइल ने ग़ज़ा से सेना की 'शुरुआती वापसी लाइन' पर हामी भर दी है। हमास को यह योजना सौंपी गई है। यदि हमास पुष्टि करता है तो तत्काल युद्धविराम प्रभावी हो जाएगा। ट्रंप ने इसे 3 हज़ार साल पुरानी आपदा के अंत की दिशा में एक बड़ा कदम बताया। इससे तत्काल युद्धविराम और बंधकों की रिहाई की उम्मीद जागी है। हालाँकि, इस घोषणा के बीच ही शनिवार को ग़ज़ा में इसराइली हवाई हमलों से तनाव बना रहा।
ग़ज़ा में वापसी लाइन पर इसराइल सहमत- ट्रंप; 3000 साल पुरानी आपदा ख़त्म होगी?
- दुनिया
- |
- 5 Oct, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि इसराइल ग़ज़ा में वापसी लाइन पर सहमत हो गया है। क्या 3000 साल पुरानी त्रासदी और संघर्ष का अंत अब संभव है?

डोनाल्ड ट्रंप नेतन्याहू
ट्रंप ने सोमवार को व्हाइट हाउस में इसराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ एक 20-सूत्री शांति योजना पेश की थी, जिसमें चरणबद्ध युद्धविराम, बंधकों की रिहाई, कैदियों का आदान-प्रदान और ग़ज़ा का पुनर्निर्माण शामिल है। योजना के पहले चरण में इसराइल को ग़ज़ा के कुछ हिस्सों से सेना हटानी होगी, जबकि हमास को इसराइली बंधकों को रिहा करना होगा। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक नक्शा साझा करते हुए लिखा, 'गहन वार्ताओं के बाद इसराइल ने शुरुआती वापसी लाइन पर सहमति दी है, जिसे हमने हमास को दिखाया और उससे साझा किया है। जब हमास पुष्टि करेगा, युद्धविराम तुरंत प्रभावी हो जाएगा, बंधक और कैदी आदान-प्रदान शुरू होगा और अगले चरण की वापसी की शर्तें बनेंगी, जो हमें इस 3000 साल पुरानी आपदा के अंत के करीब ले जाएंगी।'