भारत-पाक युद्ध रोकने के दावे करते रहने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब दावा किया है कि जब उन्होंने 350 फीसदी टैरिफ़ की धमकी दी तो पीएम मोदी का उनको फोन आया था और उन्होंने युद्ध रोकने की बात मानने की बात कही थी। तो भारत द्वारा बार-बार ट्रंप के दावे खारिज किए जाने के बाद भी ट्रंप क्या नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं?

ट्रंप ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों परमाणु हथियार संपन्न देशों को 350 प्रतिशत टैरिफ़ लगाने की धमकी देकर युद्ध रोक दिया। ट्रंप के अनुसार, इस धमकी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें फोन किया और कहा, 'हम युद्ध नहीं करेंगे।' ट्रंप ने यह दावा यूएस-सऊदी इन्वेस्टमेंट फोरम में दोहराया, जहां सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान भी मौजूद थे। यह दावा ट्रंप ने मई 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्धविराम के बाद 60 से अधिक बार दोहराया है, जबकि भारत ने हर बार किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता से इनकार किया है।
ताज़ा ख़बरें

विवाद सुलझाने में अच्छा हूं: ट्रंप

ट्रंप ने कहा, 'मैं विवाद सुलझाने में अच्छा हूँ। वर्षों से ऐसा कर रहा हूँ। भारत और पाकिस्तान... वे परमाणु हथियारों के साथ आमने-सामने थे।' उन्होंने दावा किया कि उन्होंने दोनों देशों को चेतावनी दी, 'तुम लड़ सकते हो, लेकिन मैं प्रत्येक देश पर 350 प्रतिशत टैरिफ लगा दूंगा। अमेरिका के साथ कोई व्यापार नहीं।'

ट्रंप के अनुसार, भारत और पाकिस्तान ने उनसे ऐसी कार्रवाई न करने की अपील की। ट्रंप ने उनको जवाब दिया, 'मैं ऐसा करूंगा। मुझसे वापस बात करो, मैं इसे हटा लूंगा। लेकिन मैं तुम्हें परमाणु हथियारों से एक-दूसरे पर गोलीबारी करते नहीं देखूँगा, लाखों लोगों की मौत और परमाणु धूल लॉस एंजिल्स पर मंडराती नहीं देखूंगा।"

ट्रंप ने कहा कि वे टैरिफ़ लगाने के लिए पूरी तरह तैयार थे। उन्होंने ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट को निर्देश दिया था कि 350 प्रतिशत टैरिफ़ लगाकर 'युद्ध सुलझा दें।' अगर दोनों देश युद्ध रोकते तो 'हम एक अच्छा व्यापार समझौता करते', वैसे दोनों पक्ष पहले से ही एक सौदा कर रहे थे।

ट्रंप ने जोर देकर कहा, 'कोई अन्य राष्ट्रपति ऐसा नहीं करता... मैंने टैरिफ़ का इस्तेमाल इन युद्धों को सुलझाने के लिए किया। आठ में से पाँच युद्ध अर्थव्यवस्था, व्यापार और टैरिफ़ की वजह से सुलझे। मैंने यह किया।'

शरीफ और मोदी के फोन कॉल का दावा

ट्रंप ने दावा किया कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने व्हाइट हाउस चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ सुजी वाइल्स के सामने उन्हें धन्यवाद दिया, 'लाखों ज़िंदगियाँ बचाने के लिए।' उन्होंने कहा कि मोदी का फोन आया, 'हमने खत्म कर दिया।' ट्रंप ने पूछा, 'क्या?' तो ट्रंप के अनुसार पीएम मोदी ने कथित तौर पर जवाब दिया, 'हम युद्ध नहीं करेंगे'।
दुनिया से और ख़बरें
ट्रंप ने मोदी को धन्यवाद दिया और कहा, 'चलो, सौदा करें।' उन्होंने जोड़ा कि उन्होंने 'कई अन्य युद्धों में लाखों लोगों की जान बचाई' और भारत-पाकिस्तान का यह दावा उन्होंने मंगलवार को ही सऊदी क्राउन प्रिंस के साथ ओवल ऑफिस में द्विपक्षीय बैठक के दौरान दोहराया था।

60 से अधिक बार दोहराया दावा

ट्रंप ने 10 मई 2025 को सोशल मीडिया पर घोषणा की थी कि वाशिंगटन की मध्यस्थता से भारत और पाकिस्तान ने पूर्ण और तत्काल युद्धविराम पर सहमति जताई है। तब से उन्होंने 60 से अधिक बार दावा किया है कि उन्होंने तनाव सुलझाया।

7 मई 2025 को भारत ने 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया था, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानी पीओके में आतंकी ढाँचों को निशाना बनाया गया। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के जवाब में थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे।
सर्वाधिक पढ़ी गयी ख़बरें
नई दिल्ली ने विदेशी मध्यस्थता के दावों को बार-बार खारिज किया है। भारत का कहना है कि 10 मई को दोनों सेनाओं के डायरेक्टर्स जनरल ऑफ़ मिलिट्री ऑपरेशंस यानी डीजीएमओ के बीच सीधी बातचीत से शत्रुता समाप्ति पर समझौता हुआ, जो इस्लामाबाद की ओर से पहले मांगा गया था। भारत ने साफ़ किया कि इसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई भूमिका नहीं थी।

ट्रंप का यह दावा अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी उठा है, लेकिन भारतीय विदेश मंत्रालय ने इसे तथ्यों से परे बताते हुए खारिज कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप का यह बयान उनकी व्यापार नीति को बढ़ावा देने और घरेलू समर्थन जुटाने का प्रयास हो सकता है।

ट्रंप की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापार वार्ताएँ तेज हो रही हैं और माना जा रहा है कि जल्द ही यह समझौता हो जाएगा।