कैपिटल बिल्डिंग यानी अमेरिकी संसद भवन हिंसा की राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप ने निंदा की है। आज कुछ देर पहले जारी एक वीडियो मैसेज में उन्होंने हमले को जघन्य हमला क़रार दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि वह 'अराजकता और उत्पात' से गु़स्से में हैं। उनका यह संदेश तब आया है जब ट्रंप के ख़िलाफ़ महाभियोग जैसी कार्रवाई किए जाने का अंदेशा भी जताया जा रहा है।