रूस ने यूक्रेन की राजधानी कीव पर रविवार को अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। इस हमले में ड्रोन और मिसाइलों से सरकारी भवनों को निशाना बनाया गया, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के खिलाफ 'दूसरे चरण' की पाबंदियों की बात कही है। अगर पाबंदियां फौरन लागू हुईं तो रूसी तेल खरीदने वाले देशों जैसे भारत को भी प्रभावित कर सकती हैं। वैसे तो खबरें हैं कि रूस पर दबाव बनाने के लिए ट्रंप भारत पर भी अतिरिक्त पाबंदियां लगा सकते हैं।