अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने यूक्रेन को दी जाने वाली सभी सैन्य सहायता को अचानक रोक दिया है। यह फैसला पिछले सप्ताह यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की के साथ उनकी तीखी नोकझोंक के बाद लिया गया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने सोमवार (3 मार्च 2025) को यह जानकारी दी। इस कदम से यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध में अमेरिका की नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, जिसके दूरगामी नतीजे हो सकते हैं।