अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को चीन के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए चीनी निर्यात पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह कदम 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होगा, जो मौजूदा टैरिफ के अतिरिक्त होगा। ट्रंप का यह फैसला चीन द्वारा रेयर अर्थ मिनरल्स पर बड़े पैमाने पर निर्यात नियंत्रण लगाने के जवाब में आया है। ये मिनरल्स तकनीकी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण हैं।