अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी सहयोगी और कंजर्वेटिव कार्यकर्ता चार्ली किर्क की बुधवार को यूटा वैली यूनिवर्सिटी (UVU) में एक कार्यक्रम के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई। 31 साल के किर्क, टर्निंग पॉइंट यूएसए (TPUSA) के सह-संस्थापक और सीईओ थे, ट्रंप के 'मेक अमेरिका ग्रेट अगेन' (MAGA) आंदोलन के प्रमुख समर्थकों में से एक थे। यह घटना अमेरिका में बढ़ती राजनीतिक हिंसा का एक और उदाहरण है, जिसने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
ट्रंप के MAGA सहयोगी चार्ली किर्क की गोली मारकर हत्या, यूएस में राजनीतिक हिंसा का नया रूप
- दुनिया
- |

- |
- 11 Sep, 2025

Charlie Kirk Shot Dead in US: ट्रंप के प्रमुख MAGA सहयोगी और टर्निंग पॉइंट यूएसए के संस्थापक चार्ली किर्क की यूटा वैली यूनिवर्सिटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस राजनीतिक हत्या ने अमेरिका को झकझोर दिया है।

ट्रंप समर्थक चार्ली किर्क की बुधवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई


























