डोनाल्ड ट्रंप ने अब अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि गैर-अमेरिकी देशों में निर्मित सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अन्य देशों ने आकर्षक प्रोत्साहनों के जरिए अमेरिकी फिल्म उद्योग को 'चुरा लिया' है। ट्रंप के इस टैरिफ़ से दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री पर असर पड़ने की संभावना है। ख़ासकर चीन और भारत की फिल्म इंडस्ट्री काफ़ी प्रभावित हो सकती है। बॉलीवुड और तेलुगु व तमिल जैसे दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए ट्रंप की यह नीति एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।
ट्रंप अमेरिका से बाहर बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाएँगे; भारत के लिए कितना बड़ा झटका?
- दुनिया
- |
- 29 Sep, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों में बनी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाने की घोषणा की है। क्या भारतीय फिल्म उद्योग और वैश्विक सिनेमा पर इसका असर बेहद बुरा होगा?

भारत पर इसका कितना असर हो सकता है, इसको जानने से पहले यह जान लें कि ट्रंप की नीति क्या है। ट्रंप की इस घोषणा से पहले ट्रंप ने मई में इसका संकेत दिया था। तब उन्होंने कॉमर्स डिपार्टमेंट और यूएस ट्रेड रिप्रेजेंटेटिव को विदेशी फिल्मों पर भारी टैक्स लगाने की प्रक्रिया शुरू करने की अनुमति दी थी। उस समय उन्होंने इस मुद्दे को आर्थिक और रणनीतिक दोनों बताया था और चेतावनी दी थी कि 'अमेरिकी फिल्म इंडस्ट्री बहुत तेज़ी से खत्म हो रही है।' इसे अन्य देशों की मिली-जुली चाल और इसलिए राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा बताते हुए ट्रंप ने कहा था कि यह समस्या सिर्फ़ आर्थिक नहीं है। उन्होंने कहा था, 'यह सब कुछ के अलावा, एक मैसेजिंग और प्रोपेगैंडा भी है!'