डोनाल्ड ट्रंप ने अब अमेरिका से बाहर बनने वाली फिल्मों को निशाना बनाया है। उन्होंने कहा कि गैर-अमेरिकी देशों में निर्मित सभी फिल्मों पर 100% टैरिफ लगाया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि अन्य देशों ने आकर्षक प्रोत्साहनों के जरिए अमेरिकी फिल्म उद्योग को 'चुरा लिया' है। ट्रंप के इस टैरिफ़ से दुनिया भर की फिल्म इंडस्ट्री पर असर पड़ने की संभावना है। ख़ासकर चीन और भारत की फिल्म इंडस्ट्री काफ़ी प्रभावित हो सकती है। बॉलीवुड और तेलुगु व तमिल जैसे दक्षिण भारतीय सिनेमा के लिए ट्रंप की यह नीति एक बड़ा झटका साबित हो सकती है।