अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप से मिले 'अपमान' के बाद ज़ेलेंस्की को ब्रिटेन में बेहद सम्मान मिला है। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया और गले लगाया। उन्होंने न सिर्फ़ आर्थिक सहयोग का वादा किया, बल्कि साफ़-साफ़ कहा कि ब्रिटेन यूक्रेन के साथ है। प्रधानमंत्री कार्यालय के बाहर लोगों ने जेलेंस्की के समर्थन में नारे लगाए।