यूक्रेन पर हमले के बाद अमेरिका रूस पर एक के बाद एक प्रतिबंध लगा रहा है। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूस पर कुछ नए प्रतिबंध लगाए हैं और कहा है कि उनके मुल्क में रूस से किसी भी तेल उत्पाद का आयात नहीं होगा।

बाइडेन ने कहा कि हालांकि इसकी कीमत अमेरिकी लोगों को भी चुकानी होगी लेकिन लोगों को अपनी आजादी की हिफाजत करने के लिए यह कीमत चुकानी पड़ेगी। रूस-यूक्रेन युद्ध को आज 14 दिन हो चुके हैं और इस बीच यूक्रेन के कई शहरों में भारी तबाही हुई है और बड़ी संख्या में लोगों को मुल्क को छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलिदिमिर जेलेंस्की ने अमेरिका और पश्चिमी देशों को रूस से होने वाले सभी आयात पर प्रतिबंध लगाने की अपील की थी।