अमेरिका में सच में कोरोना की 'सुनामी' आ गई लगती है। लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए। न्यूयॉर्क टाइम्म के डाटाबेस के अनुसार, गुरुवार को एक दिन में 5 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा मामले आए। यह दुनिया भर में किसी देश में एक दिन में सबसे ज़्यादा संख्या है। इससे एक दिन पहले अमेरिका में ही बुधवार को 4 लाख 88 हज़ार केस आए थे और तब भी यह दुनिया भर में रिकॉर्ड था। इससे पहले एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले भारत में तब आए थे जब दूसरी लहर के दौरान 6 मई को क़रीब 4 लाख 14 हज़ार पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे।
अमेरिका में आ गई कोरोना की 'सुनामी'! एक दिन में रिकॉर्ड 5.8 लाख केस
- दुनिया
- |
- 31 Dec, 2021
अमेरिका में कोरोना संक्रमण आख़िर इतनी रफ़्तार से बढ़ रहा है तो क्या भारत जैसे दूसरे देशों के लिए सचेत होने का समय नहीं है? जानिए, अमेरिका में इतनी ख़राब स्थिति कैसे हुई।

ये ऐसे रिकॉर्ड हैं जो कोई भी देश प्राप्त करना नहीं चाहेगा। लेकिन कोरोना संक्रमण ने इसको नियंत्रित करने के तमाम उपायों को अब तक नाकाम साबित किया है। अब कोरोना के ही नये वैरिएंट आने के बाद नये सिरे से ख़तरा पैदा हुआ है और माना जा रहा है कि डेल्टा वैरिएंट के साथ ओमिक्रॉन वैरिएंट फैलने से दुनिया भर में संक्रमण में तेज़ी से उछाल आया है।