अमेरिका में सच में कोरोना की 'सुनामी' आ गई लगती है। लगातार दूसरे दिन रिकॉर्ड कोरोना संक्रमण के मामले आए। न्यूयॉर्क टाइम्म के डाटाबेस के अनुसार, गुरुवार को एक दिन में 5 लाख 80 हज़ार से ज़्यादा मामले आए। यह दुनिया भर में किसी देश में एक दिन में सबसे ज़्यादा संख्या है। इससे एक दिन पहले अमेरिका में ही बुधवार को 4 लाख 88 हज़ार केस आए थे और तब भी यह दुनिया भर में रिकॉर्ड था। इससे पहले एक दिन में सबसे ज़्यादा मामले भारत में तब आए थे जब दूसरी लहर के दौरान 6 मई को क़रीब 4 लाख 14 हज़ार पॉजिटिव केस दर्ज किए गए थे।