अमेरिका में चीनी गुब्बारे को मार गिराए जाने के बाद एक और घटना हुई है। अलास्का के आसमान में उड़ रही छोटी कार जैसी चीज को भी अमेरिका ने मार गिराया है। अभी यह साफ नहीं है कि यह छोटी कार जैसी चीज किस देश या संगठन की थी।