द इंडिपेंडेंट के मुताबिक इस चीज को देखे जाने के बाद, पेंटागन ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन से सिफारिश की कि इसे गिरा दिया। राष्ट्रपति ने सभी सावधानियां बरती जाने की शर्तों के साथ इसे गिराने का आदेश दे दिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके बाद दो एफ-22 युद्धक विमानों को अलास्का के पास एल्मडॉर्फ एयर फोर्स बेस से भेजा गया और दोपहर करीब 1.45 बजे एआईएम-9 सिडविंडर मिसाइल से उसे नष्ट कर दिया गया।