अमेरिका में ट्रम्प के जन्मजात नागरिकता में बदलाव की कोशिश को एक जज ने अस्थायी तरफ से रोक दिया है। 
सिएटल में एक फेडरल जज ने ट्रम्प आदेश को 14 दिनों के लिए रोका है। अमेरिकी जिला जज जॉन कफनौर ने इस संबंध में एक अस्थायी स्टे ऑर्डर जारी किया है।