भारतीय मीडिया का बड़ा हिस्सा गोदी मीडिया बना हुआ है और वह सरकार के ख़िलाफ़ कुछ भी बोलने से कतराता है। इसके साथ ही मीडिया का एक बड़ा हिस्सा सत्तारूढ़ दल के विरोधियों पर लगातार हमले करता रहता है। कई बार अमेरिका के राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप की तुलना मोदी से की जाती है, लेकिन अमेरिकी मीडिया अब भी निष्पक्ष है और वह ट्रंप के ख़िलाफ बोलता रहता है, उनके प्रशासन की नीतियों की आलोचना करता रहता है। ताज़ा मामला है कांग्रेस के 4 सदस्यों पर ट्रंप की आपत्तिजनक टिप्पणी और उस पर मीडिया का रवैया। प्रतिष्ठित अमेरिकी पत्रिका ‘न्यूयॉर्कर’ के संपादक डेविड रेमनिक ने इस पर अपने संपादकीय में ट्रंप की जम कर आलोचना की है। पढ़िए उसका संपादित हिस्सा।