अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पूरा फोकस इस समय दक्षिण एशिया, खासकर भारत और पाकिस्तान पर है। ट्रंप ने एक तरफ भारत पर 25% टैरिफ और रूस से तेल और रक्षा सौदों के लिए अतिरिक्त जुर्माना लगाने का ऐलान किया। दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ एक बड़े व्यापारिक समझौते की घोषणा की, जिसमें अमेरिका और पाकिस्तान मिलकर पाकिस्तान के "विशाल तेल भंडार" को विकसित करेंगे। इसी आधार पर ट्रंप ने यह चौंकाने वाला बयान भी दिया कि भविष्य में पाकिस्तान भारत को तेल बेच सकता है। पीएम मोदी जिस ट्रंप को माय फ्रेंड ट्रंप कहकर नहीं अघाते थे, जिसके लिए वो अमेरिका में चुनाव प्रचार करने गए, उसी ट्रंप ने अब भारत की तरफ से मुंह मोड़ लिया।