अमेरिका में यह फ़ैसला तब लिया जा रहा है जब हाल ही में डब्ल्यूएचओ ने चेताया है कि भले ही दुनिया ओमिक्रॉन लहर के कम होने के साथ सामान्य स्थिति में वापस आ गई है, लेकिन कोविड -19 का अगला वैरिएंट अधिक संक्रामक होगा, और शायद पहले वैरिएंट की तुलना में अधिक घातक भी।