कराची में बम विस्फोट बढ़ते जा रहे हैं। कराची भारत के मुंबई जैसा शहर है। पाकिस्तानी पुलिस बलोच ग्रुप पर जिम्मेदारी डालकर हर बार साफ बच जाती है। कराची की सुरक्षा व्यवस्था सुधारने की उसे चिन्ता नहीं है। डॉन अखबार के मुताबिक सोमवार रात को किया गया विस्फोट दरअसल पुलिस को ही निशाना बनाने के लिए किया गया था। हालांकि इस फिर बलोचिस्तान के आतंकी संगठन से जोड़ा जा रहा है लेकिन पुलिस अपनी कमी मानने को तैयार नहीं है।