राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन आमिर सहित सभी विमान हादसे में शहीदः ईरान
- दुनिया
- |
- 29 Mar, 2025

ईरान की रेड क्रिसेंट को सोमवार 20 मई सुबह को राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी के विमान का मलबा मिल गया। ईरान ने सभी लोगों के मारे जाने की घोषणा कर दी है। उसने इन्हें शहीद कहा है। इससे पहले रेड क्रिसेंट ने कहा था कि वहां जिन्दगी की उम्मीद कम लगती है। रॉयटर्स न्यूज एजेंसी ने मौत की आशंका पहले ही जताई थी। प्रधानमंत्री मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ईरानी नेताओं की शहादत पर शोक प्रकट किया है। दुनिया भर में इस हादसे पर शोक जताया जा रहा है।

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, विदेश मंत्री, हुसैन आमिर, इमाम-ए-जुमा मौलाना हाशमी और ईरानी अधिकारी


























