loader
राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, विदेश मंत्री, हुसैन आमिर, इमाम-ए-जुमा मौलाना हाशमी और ईरानी अधिकारी

राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी, विदेश मंत्री हुसैन आमिर सहित सभी विमान हादसे में शहीदः ईरान

एक ईरानी अधिकारी ने सोमवार को रॉयटर्स को बताया कि "दुर्घटना में राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर पूरी तरह से जल गया...दुर्भाग्य से, सभी यात्रियों के मारे जाने की आशंका है।" सोमवार तड़के पूर्वी अज़रबैजान में मलबे तक पहुंचने के लिए बचाव दल रात भर बर्फीले तूफ़ान और कठिन इलाके से लड़ते रहे। ईरानी अधिकारी ने कहा कि उम्मीदें कम ही हैं कि ईरानी राष्ट्रपति और उनके विदेश मंत्री इस हादसे में बच गए हैं। 

ईरान ने राष्ट्रपति इब्राहीम रईसी और विदेश मंत्री हुसैन आमिर अब्दुललाहियान समेत सभी की मौत का अधिकृत ऐलान कर दिया है।


ईरान रेड क्रिसेंट के प्रमुख पिरहोसैन कोलिवांड ने सरकारी टीवी को बताया, "हम मलबा देख सकते हैं और स्थिति अच्छी नहीं लग रही है।हेलीकॉप्टर के यात्रियों में जीवित होने के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं।" रेड क्रिसेंट के प्रमुख ने कहा कि उन्होंने दो किलोमीटर की दूरी से विमान का मलबा देखा है।

ताजा ख़बरें

63 वर्षीय रईसी 2021 में राष्ट्रपति चुने गए थे। पद संभालने के बाद उन्होंने विश्व शक्तियों के साथ परमाणु वार्ता में कड़ी मेहनत की है। उन्होंने भारत से रिश्तों को और बेहतर किया। हाल ही में चाबहार पर भारत-ईरान समझौता इसका उदाहरण है। पीएम मोदी ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है।

ईरान में लोग रईसी के लिए सड़कों पर आकर दुआएं मांग रहे हैं। पूरा ईरान एकजुट नजर आ रहा है। वहीं ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने पहले ही ईरानियों को दिलासा देते हुए कहा कि देश चलाने के मामलों में कोई रुकावट नहीं आएगी।

रेड क्रीसेंट द्वारा उठाए गए मलबे और ईरानी मीडिया फार्स न्यूज एजेंसी द्वारा मलबे के ड्रोन फुटेज ने दुर्घटना स्थल को एक खड़ी, जंगली पहाड़ी पर दिखाया, जिसमें नीले और सफेद पूंछ के अलावा हेलीकॉप्टर का बहुत कम हिस्सा बचा था। 

हेलिकॉप्टर में राष्ट्रपति रईसी, अमीर-अब्दुल्लाहियन के अलावा पूर्वी अजरबैजान के गवर्नर मालेक रहमती, तबरीज़ शहर के इमाम-ए-जुमा मोहम्मद अली अल-ए हाशिम और कई क्रू मेंबर थे। हेलीकॉप्टर ने रविवार को पूर्वी अजरबैजान में हार्ड लैंडिंग की थी। यानी मौसम खराब होने की वजह से पहाड़ी पर गिर गया था।

इब्राहीम रईसी ईरान के काबिल नेताओं में से एक हैं। इसी वजह से सुप्रीम लीडर ने उनके चयन में प्रभावी भूमिका निभाई। रईसी  के नेतृत्व में ईरान अब यूरेनियम में काफी समृद्धि हासिल कर ली है। ईरान ने यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को हथियार भी दिए। साथ ही गजा पट्टी में हमास के खिलाफ युद्ध के बीच इजराइल पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमला किया है। ईरान मध्यपूर्व में यमन के हूथी विद्रोहियों और लेबनान के हिजबुल्लाह जैसे लड़ाका समूहों को भी हथियार देता है। 
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

दुनिया से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें