न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के लिए डेमोक्रेटिक प्राइमरी जीतने वाले भारतीय मूल के ज़ोहरान ममदानी के खिलाफ राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनके समर्थकों ने तीखा हमला बोल दिया है। ममदानी न्यूयॉर्क के पहले मुस्लिम और भारतीय-अमेरिकी मेयर बनने की राह पर हैं। उन्हें निशाना बनाते हुए ट्रंप प्रशासन और रिपब्लिकन नेताओं ने उनकी अमेरिकी नागरिकता की जांच और डिपोर्टेशन की मांग शुरू कर दी है। साथ ही, सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ इस्लामोफोबिक और नस्लवादी अभियान भी तेज हो गया है।

ट्रंप का व्यक्तिगत हमला और कम्युनिस्ट का तमगा 

ममदानी के प्राइमरी जीतते ही राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर उन्हें "100% कम्युनिस्ट पागल" करार दिया था। ट्रंप ने उनकी शक्ल-सूरत और आवाज पर भी भद्दी टिप्पणियां कीं, जिसमें उन्होंने कहा कि ममदानी "दिखने में भयानक" हैं और "उनकी आवाज कर्कश" है। ट्रंप ने यह भी दावा किया कि ममदानी को प्रोग्रेसिव नेताओं जैसे एलेक्जेंड्रिया ओकासियो-कॉर्टेज़ (एओसी) और सीनेटर चक शूमर का समर्थन प्राप्त है, जिन्हें उन्होंने "मूर्ख" कहा। हालांकि इसे ट्रंप की हताशा माना गया।

डिपोर्टेशन और नागरिकता जांच की मांग 

न्यूयॉर्क यंग रिपब्लिकन क्लब (NYYRC) ने ट्रंप प्रशासन से ममदानी की नागरिकता रद्द करने और उन्हें डिपोर्ट करने की मांग की है। इस क्लब ने 1954 के कम्युनिस्ट कंट्रोल एक्ट का हवाला देते हुए दावा किया कि ममदानी न्यूयॉर्क को "बर्बाद" कर देंगे। टेनेसी के रिपब्लिकन सांसद एंडी ओगल्स ने अटॉर्नी जनरल पाम बॉन्डी को पत्र लिखकर ममदानी की नागरिकता की जांच की मांग की, जिसमें उन्होंने बेबुनियाद आरोप लगाया कि ममदानी ने आतंकवाद से जुड़े व्यक्तियों का समर्थन किया है। कहा जा रहा है कि सासंद एंडी ओगल्स सहित सारे लोग ट्रंप के नजदीकी हैं। 
ताज़ा ख़बरें
ट्रंप के बॉर्डर सुरक्षा अधिकारी टॉम होमैन ने भी न्यूयॉर्क जैसे "सैंक्चुअरी सिटीज़" में इमीग्रेशन नीतियों को और सख्त करने की चेतावनी दी। उन्होंने कहा, "हम लोग पड़ोस और कार्यस्थलों में लोगों को ढूंढेंगे। गेम ऑन, हम आ रहे हैं।" यानी ट्रंप के इशारे पर इमीग्रेशन को लेकर अभियान और तेज होगा। लेकिन टॉम होमैन ने इसे ममदानी के संदर्भ में बोला है।

इस्लामोफोबिक अभियान और मौत की धमकियां 

ममदानी के प्राइमरी जीतने के बाद उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर इस्लामोफोबिक हमले तेज हो गए। कट्टर दक्षिणपंथी कार्यकर्ता लॉरा लूमर ने दावा किया कि ममदानी के मेयर बनने से न्यूयॉर्क में "एक और 9/11" होगा। न्यूयॉर्क सिटी काउंसिलर विकी पालाडिनो ने उन्हें "जिहादी आतंकवादी" और "कम्युनिस्ट" कहा, जबकि डोनाल्ड ट्रंप जूनियर ने एक पोस्ट को रीपोस्ट किया जिसमें कहा गया, "मैं उस समय को याद करता हूं जब न्यूयॉर्कवासियों ने 9/11 को झेला, न कि इसके लिए वोट दिया।"
ममदानी को धमकी भरे फोन कॉल्स और सोशल मीडिया पर नस्लवादी और इस्लामोफोबिक संदेश मिल रहे हैं। उनकी कैंपेन ने हाल ही में सुरक्षा बढ़ाने के लिए एक निजी फर्म को 8,000 डॉलर का भुगतान किया है। न्यूयॉर्क पुलिस विभाग की हेट क्राइम टास्क फोर्स इन धमकियों की जांच कर रही है।

ममदानी का जवाब और समर्थन 

ममदानी ने इन हमलों का जवाब देते हुए कहा, "मैं न्यूयॉर्क को सभी के लिए एक सस्ता और सुरक्षित शहर बनाने पर ध्यान दे रहा हूं।" उन्होंने ट्रंप को अपनी नीतियों को समझने की सलाह दी और कहा कि वह न्यूयॉर्क के सभी निवासियों के लिए काम करेंगे, चाहे उन्होंने उनके लिए वोट दिया हो या नहीं।
न्यूयॉर्क हम सभी का है। ट्रंप और उनके समर्थकों का घृणित रवैया हमें नहीं बांट सकता। हमारा आंदोलन इस शहर की सच्ची ताकत को बताता है।
-ज़ोहरान ममदानी, न्यूयॉर्क मेयर चुनाव के डेमोक्रेट प्रत्याशी
ट्रंप क्या रास्ता रोक पाएंगे
ममदानी को प्रोग्रेसिव नेताओं और संगठनों का समर्थन प्राप्त है। न्यूयॉर्क सिटी के कंट्रोलर ब्रैड लैंडर, जो यहूदी हैं, ने उनकी उम्मीदवारी का समर्थन किया है। वर्किंग फैमिलीज़ पार्टी और डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट्स ऑफ अमेरिका ने भी उनकी जीत को "ऐतिहासिक" बताया।

क्या ममदानी इस तूफान का सामना कर पाएंगे

ममदानी की जीत ने डेमोक्रेटिक पार्टी में एक नई लहर पैदा की है, लेकिन ट्रंप प्रशासन और रिपब्लिकन नेताओं के हमले उनकी राह में बड़ी चुनौती पेश कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ममदानी की नागरिकता रद्द करने या डिपोर्ट करने की मांग कानूनी रूप से कमजोर है। वह 2018 से अमेरिकी नागरिक हैं और उनके खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है। उनके रेंट कंट्रोल नियमों में बदलाव, यूनिवर्सल चाइल्डकेयर जैसे वादों ने न्यूयॉर्क के युवा और सेकुलर मतदाताओं को आकर्षित किया है। उनकी जीत डेमोक्रेटिक पार्टी को एक नया रास्ता दिखा सकती है, जो 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में हार के बाद अपनी दिशा तलाश रही है। मात्र प्राइमरी जीतने से ही डेमोक्रेटिक पार्टी में उत्साह पैदा हो गया।
नवंबर में होने वाले आम चुनाव में ममदानी को रिपब्लिकन उम्मीदवार कर्टिस स्लीवा और स्वतंत्र उम्मीदवार, मौजूदा मेयर एरिक एडम्स का सामना करना होगा। उनकी जीत ने डेमोक्रेट्स के लिए एक नई दिशा का संकेत दिया है, लेकिन ट्रंप प्रशासन की आक्रामक रणनीति और इस्लामोफोबिक हमले उनके लिए गंभीर चुनौतियां पेश कर रहे हैं। फिर भी, ममदानी का युवा और विविध समर्थक आधार, उनकी सोशल मीडिया रणनीति, और मजबूत नीतिगत दृष्टिकोण उन्हें एक मजबूत दावेदार बनाता है।