तमाम संदेहों और कयासों को खारिज़ करते हुए राहुल गाँधी हरियाणा में चुनाव प्रचार करने के लिए जा रहे हैं। उनका चुनाव प्रचार कार्यक्रम आ गया है। उनके कार्यक्रमों के बारे में बता रहे हैं वरिष्ठ पत्रकार रविंदर श्योराण-
कांग्रेस ने कमज़ोर सीट से विनेश फोगाट को क्यों उतारा? क्या कांग्रेस का ये पैंतरा कमाल करने वाला है? विनेश फोगाट की असली ‘कुश्ती’ किस उम्मीदवार से? AAP की उम्मीदवार कितनी मज़बूत? देखिए हरियाणा के ज़मीनी पत्रकार रविंद्र सिंह श्योराण की ये रिपोर्ट-