उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक और रहस्यमय इस्तीफे के बाद खाली हुए उपराष्ट्रपति पद के लिए 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में एनडीए ने तमिलनाडु के दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार बनाया है। वहीं, इंडिया गठबंधन ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस बी. सुदर्शन रेड्डी को मैदान में उतारा है। जस्टिस रेड्डी, जो आंध्र प्रदेश के एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते हैं, ने अपने करियर में आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट, गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश और सुप्रीम कोर्ट के जज के रूप में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। इंडिया गठबंधन उन्हें प्रगतिशील और सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित व्यक्तित्व के रूप में पेश कर रहा है।