न कोई इवेंट, ना उत्सव, न चर्चा, न मंथन- एलान हो गया। नरेंद्र मोदी ही बीजेपी का चेहरा होंगे। एलान किसने किया? बीजेपी अध्यक्ष ने?- नहीं। संसदीय दल बोर्ड ने?- नहीं। अमित शाह ने यह एलान किया जो बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष हैं और केंद्र सरकार में गृहमंत्री भी। मगर, इस एलान के लिए क्या वह उपयुक्त व्यक्ति माने जाएंगे?
क्यों करना पड़ा नरेंद्र मोदी को पीएम चेहरा बनाने का एलान?
- विश्लेषण
- |

- |
- 2 Aug, 2022


2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी या एनडीए की तरफ़ से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कौन होंगे, क्या इस सवाल पर संदेह है? तो फिर अमित शाह को या बीजेपी को यह कहने की ज़रूरत क्यों पड़ी?
बीजेपी की संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी में यह एलान हुआ कि नरेंद्र मोदी बीजेपी ही नहीं एनडीए का भी चेहरा होंगे। न तो संयुक्त राष्ट्रीय कार्यकारिणी में इस विषय पर कोई चर्चा हुई और न ही एनडीए के घटक दलों के साथ कोई मीटिंग।



















.jpg&w=3840&q=75)
.jpg&w=3840&q=75)



.jpg&w=3840&q=75)
.jpeg&w=3840&q=75)

