प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़ास अफ़सर रहे अरविंद कुमार शर्मा को अंततः राजनीतिक ज़िम्मेदारी दे ही दी गई। वे उत्तर प्रदेश बीजेपी के सत्रहवें उपाध्यक्ष बना दिए गए हैं। इससे पहले जो उपाध्यक्ष रहे हैं, उनमें पहले नंबर पर लक्ष्मण आचार्य, दूसरे पर पंकज सिंह, तीसरे नंबर पर विजय बहादुर पाठक और चौथे नंबर पर कांता कर्दम है।