दावा: "90% मुस्लिम आबादी होगी।"
हकीकत: 2011 जनगणना के मुताबिक़ मुस्लिम आबादी 34% है। मुस्लिम TFR (कुल प्रजनन दर) 2.4, और हिंदुओं की 1.6 है। राष्ट्रीय TFR (मुस्लिम) 2.36, 1992-93 में 4.4 से 46.5% कमी। यानी किसी सूरत में 90% मुस्लिम आबादी संभव नहीं है।
घुसपैठ का दावा: बीजेपी कहती है, बांग्लादेशी घुसपैठ बड़े पैमाने पर। लेकिन यह केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है। अगर घुसपैठ हो रही है, तो गृहमंत्री अमित शाह जवाबदेह क्यों नहीं?
NRC नतीजे: 2019 में 19 लाख नाम कटे। 12 लाख हिंदू, 7 लाख मुस्लिम। इन्हें बांग्लादेशी बताया गया है। बीजेपी हिंदुओं को CAA से "शरणार्थी" का दर्जा दे रही, लेकिन असम अस्मिता को लेकर आंदोलन चलाने वालों की माँग है कि सभी बांग्लादेशी (हिंदू-मुस्लिम) निकाले जायें।
बीफ बैन: बीजेपी का दावा कि उनकी सरकार न रही तो बीफ बैन हटेगा।
हकीकत: 2021 से हिंदू बहुल क्षेत्रों और मंदिरों के 5 किमी दायरे में बैन। 2024 में सार्वजनिक उपभोग पर पूर्ण बैन। लेकिन मुस्लिम/ईसाई क्षेत्रों और घरों में खाना वैध। बीजेपी शासित गोवा, अरुणाचल, नागालैंड, मेघालय में कोई बैन नहीं।