कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कांग्रेस ने 3 मई को वादों का अपना घोषणापत्र जारी किया। उसमें एक घोषणा थी कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो वो बजरंग दल जैसे कट्टर संगठन पर कार्रवाई करेगी। बुधवार 3 मई को पीएम नरेंद्र मोदी की कर्नाटक में तीन रैलियां थीं। नरेंद्र मोदी ने उस दिन अपनी तीनों रैलियों को संबोधित करते हुए 'जय बजरंग बली' का नारा लगाया। इसके बाद तो बीजेपी ने अपने चुनाव का पूरा फोकस बजरंग बली पर कर दिया।