Bihar Chunav Result: नीतीश बाबू के सिपहसलार की अपील फेल! किसकी है यह 'लहर'?
बिहार में किसकी है यह 'लहर'? नीतीश कुमार के सिपहसालार ललन सिंह ने भले ही विरोधियों का वोट रोकने की अपील की हो, लेकिन जनता ने तो छप्पर फाड़कर वोटों की बरसात कर दी है! क्या यह जनादेश नीतीश बाबू के खिलाफ है या किसी नए गठबंधन के पक्ष में?